देओल परिवार ने कभी भी किसी पक्ष से असफलता नहीं देखी- धर्मेंद्र

गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा प्रत्याशी सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने एक बार फिर सुनील जाखड़ के परिवार से संबंधों पर बात की और दो तरह के अलग-अलग बयान दिए।

धर्मेंद्र

पठानकोट में मामून में धर्मेंद्र ने एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि जाखड़ परिवार के साथ उनके पुराने संबंधों का सनी देओल की चुनावी मुहिम के साथ कोई वास्ता नहीं है। मैंने कभी भी यह बात नहीं कही थी कि बलराम जाखड़ के परिवार के खिलाफ वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने सनी को इस काबिल समझकर टिकट दी है, जिसकी चुनाव मुहिम को प्रोत्साहन देने के लिए मैं भी आया हूं।

धर्मेंद्र ने कहा कि देओल परिवार ने कभी भी किसी पक्ष से असफलता नहीं देखी है। इस चुनाव में भी वह जीतने की उम्मीद लेकर उतरे हैं और मजबूती के साथ जीत हासिल करेंगे। उनके परिवार ने फिल्मी जगत में भी हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है तथा अब राजनीति के क्षेत्र में भी हासिल करेंगे।

सर से लेकर पैर तक की हर छोटी से बड़ी समस्या का इलाज है इन छोटे से हरे रंग के दानों में

उन्होंने खुद बीकानेर से लोकसभा सांसद होते हुए ऐसे काम करके दिखाए थे, जो 50 साल तक नहीं हुए हैं। अब सनी देओल गुरदासपुर में भी विकास कार्यों का इतिहास रचेगा।

धर्मेंद्र ने दूसरा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेसी उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुराने रिश्तों को आधार बनाकर जाखड़ द्वारा उनके खिलाफ किए गए दुष्प्रचार से साबित होता है कि उन्हें अपने सामने करारी हार दिख रही है। धर्मेंद्र हलका कादियां के गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। धर्मेंद्र ने कहा जैसे फिल्मों में सनी देओल ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, वैसे ही अब सियासी मैदान में भी करेंगे।

नॉर्मल डिलीवरी के बाद बरतें ये सावधानियां, नहीं तो सकता है जान का खतरा!

धर्मेंद्र ने कहा कि सनी देओल जीत हासिल करने के बाद हलका गुरदासपुर का ही हो जाएगा। सनी यहां बड़े-बड़े काम करके न सिर्फ हलके की स्थिति में सुधार करेगा, बल्कि जिस तरह लोग उसको बतौर अदाकार प्यार करते हैं, उसी तरह का प्यार बतौर लोकसभा सांसद मिलेगा। लोगों की ओर से बतौर चुनाव प्रत्याशी सनी देओल को दिए जा रहे प्यार तथा सहयोग से वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

LIVE TV