नहीं कर पा रहे हैं धन संचय, वजह कहीं ये तो नहीं

कुछ लोग चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन वह धन संचय नहीं कर पाते हैं। अक्सर उन्हें धन की हानि होती रहती है। कई बार सबकुछ सही होते हुए भी पैसे का नुकसान हो जाता है। इसका कारण समझ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। पैसों के नुकसान का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु के इन 5 कारणों को ध्यान में रख कर पैसों के नुकसान से बचा जा सकता है।

धन संचय

नल से पानी टपकते रहना धीरे-धीरे धन खर्च होने का संकेत होता है. नल में खराबी आने पर तुरंत बदल देना चाहिए।

बेडरूम में दरवाजे के सामने की दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई वस्तु लटकानी चाहिए।

जहां भी धन रखते हो. उसे दक्षिण दिशा में इस तरह से रखें कि जब उसका दरवाजा खुले तो वह पूर्व दिशा में खुले।

घर में टूटा हुआ पलंग, अलमारी या कबाड़ को जमा करके नहीं रखना चाहिए, इससे आर्थिक लाभ में कमी और खर्च बढ़ता है।

जल की निकासी दक्षिण या पश्चिम दिशा में हो तो धन की हानि होती है. इसलिए  की निकासी उत्तर या पूर्व दिशा में होने चाहिए।

LIVE TV