सात करोड़ लोगों को मिलेगा दो रुपये किलो चावल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने खाद्य सुरक्षा के तहत देह व्‍यापार करने वाली महिलाओं व एचआईवी रोगि‍यों के लिए नया कदम उठाया है। अब इन लोगों का दो रुपये किलो चावल बेचा जाएगा। इस सौगात का फायदा राज्‍य के गरीब लाेेग भी उठा सकेंगे। सरकार के मुताबिक इस फैसले से राज्य के सात करोड़ लोगों का राहत मिलेगी।

दो रुपये किलो चावल

दो रुपये किलो चावल देने का आइडिया

राज्य खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा, ‘इस योजना की पूरी प्लानिंग मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। गरीब कुष्ठ रोगियों, मूक और बधिर बच्चों को भी इस योजना के पहले चरण में शामिल किया जाएगा। इस योजना के लिए राज्य के करीब एक लाख लाभार्थियों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में देह व्यापार करने वालों और एचआईवी से पीड़ित रोगियों की पहचान करने के लिए राज्य खाद्य विभाग कुछ ही दिनों में एक सर्वेक्षण शुरू करने के लिए तैयार है।’

मलिक ने कहा, ‘अगले छह महीनों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा। अगले वर्ष जनवरी से योजना को लागू किया जाएगा।’ उन्होंने कहा हमने देखा है कि देह व्यापार करने वाले बुजुर्ग और बीमार लोग वर्तमान में किस तरह से कष्ट झेल रहे हैं। इसलिए यह योजना उन्हें रियायती दर पर चावल देकर कुछ हद तक उनकी मदद करेगा। यह योजना राज्य में एचआईवी से पीड़ित गरीब रोगियों के लिए भी है।

LIVE TV