दो पक्षों में मामूली विवाद पर हुई झड़प, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात  

कपिल सिंह

बुलंदशहर। जिले में थाना डिवाई इलाके के दानपुर गांव में युवक ने मामूली विवाद पर वृद्ध से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक को ईट से पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मामूली विवाद

वहीँ इस घटना की प्रतिक्रिया में युवक के घर में गांव के कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर डाली। गांव में सनसनी फैल गई और दोनों पक्षों में काफी रोष और तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:- सरकार के दावे विफल, प्रदेश में नहीं रूक रही अनाज की कालाबाजारी

पुलिस का दावा है की हालात काबू में है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीँ तोड़फोड़ करने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाही की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक थाना डिवाइ के गांव दानपुर में देर रात बस ड्राइवर डब्लू (62 वर्षीय) घर के बाहर रोड पर घूम रहा था। तभी अनीस नाम का युवक उधर आ निकला और आपस में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई।

कहासुनी इतनी बढ़ गई डब्लू के सिर पर ईंट से वार कर दिया और वह गंभीर घायल हो गया। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डब्लू की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:- मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हरिद्वार, संतों से करेंगे मुलाकात

जिससे गांव और इलाके में मातम और रोष का माहौल हो गया। घटना की सूचना जिले के आला अधिकारी को मिली तो तत्काल मामले को गंभीरता देखते हुए दानपुर में पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात कर दी।

इस पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV