नोटों की छपाई को लेकर घिरी मोदी सरकार, रिजर्व बैंक पर भी लगा गंभीर आरोप
नई दिल्ली। दो तरह के नोटों की छपाई को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 500 रुपये के दो तरह के नोट छाप रहा है।
सिब्बल ने एक प्लाकार्ड पर चिपकाए गए दो तरह के नोट दिखाते हुए कहा, “आरबीआई दो तरह के नोटों की छपाई कर रही है। इनके आकार और डिजाइन अलग हैं..यह कैसे संभव है?”
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विमुद्रीकरण ‘इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है’।
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाथ लगे 5 CCTV फुटेज
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ ब्रायन, जनता दल-यूनाईटेड नेता शरद यादव और समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस मामले को उठाने में कांग्रेस नेताओं का साथ दिया।
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों ने यह मुद्दा शून्य काल में और व्यवस्था के प्रश्न के तौर पर उठाए जाने का विरोध किया।
सदन के नेता अरुण जेटली ने विपक्ष पर सदन में हर रोज ऐसे ‘बेकार’ मुद्दे उठाने का आरोप लगाया।
हंगामा न रुकते देख सभापति ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित ।
राज्यसभा की 10 सीटों पर आज वोटिंग, गुजरात में चाणक्य से चाणक्य की जंग
लेकिन जब कार्यवाही फिर शुरू हुई, तब कांग्रेस सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सभापति के आसन तक पहुंच गए।
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं तो वे इसके लिए नोटिस दे सकते हैं।
नकवी ने कहा, “आपको जवाब मिलेगा।”
हालांकि, इसके बावजूद विपक्ष के नेता नारेबाजी करते रहे, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।