देह व्यापार की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दो महिलाओं से पूछताछ जारी

REPORT  – Faheem khan

रामपुर । रामपुर जिले की कोतवाली टांडा के निकटवर्ती गांव में देह व्यापार की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी व स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक टीम बनाई और छापा मारकर तीन महिलाएं बरामद की पुलिस को इसके अलावा कोई व्यक्ति नहीं मिला मकान की तलाशी व महिलाओं के बैग की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला।

रामपुर

पुलिस महिलाओं को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। कोतवाली में महिलाओं से पूछताछ जारी थी। उधर पुलिस की तीन गाड़िया आने पर गांव के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और गांव के लोग तरह तरह की बाते कर रहें थे। लोगों का कहना था कि गांव में गंदगी फैली हुई थी, अच्छा हुआ कार्रवाई हो रहीं है यह भी कहना था कि स्थानीय पुलिस को इस तरह के देह व्यापार के धंधे की जानकारी थी।

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई गुरुवार को पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिलाओं को देख गांव के लोग तरह तरह की चर्चा कर रहें थे। उधर कोतवाली निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना पर छापा मार कार्रवाई की गई। जिसमें दो महिला व एक मुखबिर महिला सहित तीन महिलाओं को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रहीं है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता कोतवाली निरीक्षक दुर्गा सिंह, एसओजी पुलिस व उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रहीं।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदारों के लिए नया फरमान किया जारी, यह है वो नया नियम

वही जानकारी देते हुए एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया के एक लड़की ने शिकायत की थी के टांडा क्षेत्र की एक महिला से उसकी मुलाकात हुई बच्चे भी थे नोकरी दिलाने के बहाने उसने उसे घर बुलाया बहाँ घर जाने के बाद उसने उसे बंधक बना लिया और उसे वह वेश्यावृत्ति के धन्दे में धकेलना चाहती थी। किसी तरह उससे बचकर वह महिला थाने आई उसकी उस शिकायत पर अवयुक्त दर्ज किया गया जिस महिला की शिकायत की गई थी उसकी आम रफुदेशन के बारे में पुलिस को भी थोड़ी जानकारी थी।

किन्तु कोई शिकायतकर्ता नही मिल रहा था उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय को खबर किया एक राष्ट्रीय प्रतीक अधिकारी के साथ स्क्वाड टीम आई थाना प्रभारी स्क्वाड टीम राष्ट्रीय प्रतीक अधिकारी की देखरेख में इन्होंने जब उस स्थान पर रेड किया तो वहाँ दो बाहरी महिलाएं और एक उस घर की मालकिन जो यह सारा धंदा संचालित करती थी। यह तीन पकड़े गए घर जो मालकिन है उसका पति पहले से जेल में है। जो दोनों और महिलाएं पकड़ी गई है बो भी किसी न किसी बहाने से किसी के माध्यम से यहाँ तक पहुँची थी कारोबार के सिलसिले में और धन्दे में इन्वाल्व हो गई तो इस तरह से 2 मुकदमा लिखकर के जो घर की मालकिन है जिसके द्वारा यह सब संचालित किया जा रहा था उसके खिलाफ और जो दो महिलाएं जो इस धन्दे में संचालित पाई गई उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

LIVE TV