महिलाओं के लिए किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, रोज आ रही इतनी महिलाएं….

REPORETR—BALWANT RAWAT

टिहरी। देहरादून ने नरेंद्र नगर विधानसभा के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायतों में आयोजित किया महिला स्वास्थ्य जांच कैंप, दोनों ग्राम पंचायतों के मध्य में स्थित पंचायत भवन में आयोजित किया गया एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप,खासकर महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया।

देहरादून

स्वास्थ्य कैंप, जिला अधिकारी टिहरी  गढ़वाल डॉ वीषणमुगम शिविर में रहे मौजूद, संस्था द्वारा गांव क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने पर  जिलाधिकारी ने  संस्था के पदाधिकारियों और आयोजकों को दिया धन्यवाद,पेशे से यूनिवर्सिटी में  प्रोफेसर का पद त्याग कर अपने पैतृक गांव में लौट कर जन सेवा का संकल्प लेते हुए डॉ प्रीति कोठियाल ने यूनिवर्सिटी में  प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा।

अब ग्रामीण क्षेत्र में करेंगी निरंतर जनसेवा, यह कैंप भी डॉक्टर प्रीति कोठियाल की प्रेरणा व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, कैंप में 197 महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई, इस मौके पर शिविर में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

संस्था का शिविर आयोजन का मुख्य मकसद गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में स्तन कैंसर के मामले में महिलाओं को जागरूक करना है,संस्था की अध्यक्ष व महिला रोग विशेषज्ञ डा०सुमीता प्रभाकर ने बताया कि अब तक वे व उनकी टीम जगह-जगह कैंप लगाकर लग-भग 30 हजार महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुके हैं,डा०प्रीति कोठियाल के सहयोग व प्रेरणा से आयोजित किया गया।

मथुरा में संतों ने शुरू किया हरयाणवी डांसर सपना का विरोध, कार्यक्रम को रद्द करने के लिए एडीएम को सौंपा ज्ञापन

यह कैंप,बहुत वर्षों बाद अपने पैतृक गांव और क्षेत्र में लौटी डॉ प्रीति कोठियाल,उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय प्रेम दत्त कोठियाल की पुत्र वधू हैं डॉ प्रीति कोठियाल,स्वर्गीय प्रेमदत्त कोठियाल की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित किया गया स्वास्थ्य कैम्प,प्रीति कोठियाल का कहना था कि उनके ससुर स्वर्गीय प्रेम दत्त कोठियाल की दिली ख्वाहिश थी की वापस गांव में जाकर जनसेवा की जाए उन्हीं की भावनाओं से ओतप्रोत होकर मैं इस कार्य में जुटी हूं,जिलाधिकारी को  अपने बीच पाकर और पहली बार गांव क्षेत्र में ही महिला स्वास्थ्य कैंप लगाए जाने से ग्रामीणों में खुशी और उत्साह  देखते ही बनता था।

 

 

LIVE TV