देश में कोरोना से एक और मौत, पश्चिम बंगाल में मौत ने दी दस्तक

देश में कोरोना वायरस के मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 433 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 50 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना

अब तक देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है. सोमवार को पूरे पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. सरकार ने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि निजी लैब के लिए आदेश दिए गए हैं अब तक 12 लैब को परमिशन दिया जा चुका है. टेस्ट किट के निर्माण के लिए 2 परमिशन दिया गया है. साभी जरूरी सामान की सप्लाई जारी रखी गई है. मास्क और सेनेटाइजर के लिए भी नियम बना दिया गया है.

देश में कोरोना से 9वीं मौत, पश्चिम बंगाल में 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च रात 12 बजे से बंद कर दी गई है. लव अग्रवाल ने बताया कि कल आदेश जारी हुए है अब अमल में जा रहा है. बाहर जो फंसे हैं उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है.

LIVE TV