शेयर बाजार धड़ाम, 349 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स

देश के शेयरमुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 349.39 अंकों की गिरावट के साथ 27,527.22 पर और निफ्टी 112.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,514.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.29 अंकों की गिरावट के साथ 27679.32 पर खुला और 349.39 अंकों या 1.25 फीसदी गिरावट के साथ 27,527.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,679.32 के ऊपरी और 27,500.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से मात्र 4 शेयरों महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.54 फीसदी), एनटीपीसी (0.74 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.74 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.05 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (4.10 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.19 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.75 फीसदी), सनफार्मा (2.61 फीसदी) और रिलायंस (2.31 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,542.80 पर खुला और 112.25 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 8,514.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,549.50 के ऊपरी और 8,504.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट देखी गई। मिडकैप 247.43 अंकों की गिरावट के साथ 13,194.00 पर और स्मॉलकैप 249.51 अंकों की गिरावट के साथ 13,307.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। इनमें तेल और गैस (2.76 फीसदी), ऊर्जा (2.47 फीसदी), रियल्टी (2.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.15 फीसदी) और औद्योगिक (1.84 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 965 शेयरों में तेजी और 1,967 में गिरावट रही, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV