देशवासियों के साथ PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, 11 बजे होगा प्रसारण

आज यानी रविवार 31 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनसंबोधन करेंगे। बता दें कि मन की बात का यह 73वां संस्करण है। इस दौरान पीएम मोदी का यह कार्यक्रम होने वाला है जब देश की राजधानी में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं मन की बात के एक दिन बाद यानी सोमवार को संसद में देश का बजट भी पेश किया जाना है। इसी बीच कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने किसानों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिसको लेकर पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में चर्चा कर सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम आज सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से अपनी मन की बात लोगों के सामने रखेंगे। आकाशवाणी पर इसका लाइव प्रसारण भी सुना जा सकता है। आप इसे पीएम मोदी के ट्विटर पेज और भाजपा के ट्विटर और फेसबुक पेज पर भी सुन सकेंगे। अगर आप यह सब नहीं कर सकते तो बस 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर ही पीएम मोदी का लाइव प्रसारण सुन सकते हैं। तमाम लोगों तक पीएम मोदी अपनी बात रख सकें इसके लिए आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।

LIVE TV