दूल्हा दुल्हन को लिए बैगर ही फरार हो गया

imagesदिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद में शादी की ख़ुशी में उस वक़्त गम के बादल मंढरा गए जब निकाह होंने के बाद दूल्हा और उसका बाप बाइक की मांग करने लगा। वहीं गरीब बेटी के बाप ने शादी में कोई कसर नहीं की थी लेकिन उस दहेज़ के लोभी को बाइक ना दे सका जिसपर दूल्हा व् उसका बाप दुल्हन लिए बैगेर ही फरार हो गए।

वीओ- हाथों में लगी मेहंदी की खुशबु तक नहीं गई लेकिन दहेज़ के लोभियों की वजह एक बार फिर एक गरीब की बेटी उसी की चौखट पर रह गई जबकि आरोपी दूल्हा दुल्हन को लिए बैगर ही फरार हो गया। दरसल बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद थाना क्षेत्र के सराय झांझन के रहने वाले मुख्त्यार ने अपनी बेटी शकीला का निकाह गांव उलधन जिला मेरठ के रहने वाले मक़सूद के बेटे शकील से किया। बा-कायदा निकाह की हर एक रश्म को बा-दस्तूर निभाया गया पूरी बारात ने इत्मिनान से खाना भी खूब् जमकर उड़ाया और जब रुखसती का वक़्त हुआ तो दूल्हा शकील और उसके पिता दहेज़ देखने पहुंचे जहाँ उन्हें बाइक नज़र नहीं आई तो दहेज़ के लोभी बाप बेटे कर सर पर शिकन पड़ गई जबकि आरोपी दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता को बुलाया और उनसे बाइक की डिम्यांड की जिसपर गरीब दुल्हन के पिता ने उनके हाथ तक गरीब ने बताया की शादी में हैसियत से ज्यादा खर्च किया गया है गौरतलब है की दुल्हन के पिता रिक्शा चलाकर ही परिवार का भरणपोषण करते रहे हैं। लेकिन दहेज़ के लोभी बाप बेटे ने उनकी एक ना सुनी बिना बाइक लड़की ले जाने से साफ़ इनकार कर दिया जिसपर पड़ोसियों ने इसका विरोध किया दूल्हा और उसका बाप दुल्हन वहां छोड़कर फरार हो गए।

बाइट- आबिदा (दुल्हन की बुआ)

बाइट- मुख्त्यार (दुल्हन के पिता)

ऍफ़ वीओ- वहीँ मौके पर जमा लोगों ने दूल्हे के भाई सहित 4 लोगों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया जिसपर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LIVE TV