दूध नहीं जहर की वजह से एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई संदिग्ध मौत

पीलीभीत। पीलीभीत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध हालत में शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

संदिग्ध मौत

मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर का है। मंगलवार सुबह यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस आशंका जता रही है कि दूध में जहर देकर इनकी हत्या की गई है। मौके पर फील्ड यूनिट टीम ने दूध का नमूना लिया।

जिस स्टार खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में दिलाई जीत, वही हुआ टीम से बाहर…

मरने वालों में वेगराज(60), उसकी पत्नी रामवती (55), बेटा नेमचंद (38), पुत्रबधु ममता (35) और विवाहित बेटी गायत्री (30) शामिल है। मौके पर डीएम, एसएसपी पहुंचे हैं। मृतक वेगराज के तीन बेटे एटा में रहते है।

बताया जा रहा है कि रात दो मेहमान उनके घर पर आए थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। वेगराज रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी थे। बेटा नेमचंद वर्तमान में रेलवे गेट मैन था और भोजीपुरा, बरेली में कार्यरत था।

LIVE TV