10 रुपए वाला डाक टिकट… बिका इतने में कि बैठे-बैठे खाएंगी पुश्तें

दुर्लभ डाक टिकटनई दिल्ली। ब्रिटेन में आयोजित एक नीलामी के दौरान चार दुर्लभ डाक टिकट की बिक्री करीब चार करोड़ रुपए में हुई। यह चारो भारतीय डाक टिकट हैं, जिनपर गांधी जी की छाया बनी हुई है। जानकारों के अनुसार मौजूदा वक्त में यह अपने समय के केवल 13 टिकट ही मौजूद हैं, जिनमें से चार को इस नीलामी के दौरान बेचा गया। यह भी बताया जा रहा है कि 1948 की गांधी की 10 रुपये वाली पर्पल ब्राउन और लेक ‘सर्विस’ वाली इन दुर्लभ डाक टिकट को एक निजी आस्ट्रेलियाई कलेक्टर को बेचा गया है।

दुर्लभ डाक टिकट   

ख़बरों के मुताबिक़ भारतीय डाक टिकटों के लिए यह अभी तक मिली सबसे बड़ी राशि है। ये भारतीय डाक टिकट इस लिहाज से दुर्लभ है कि ये डाक टिकट चार के सेट में है।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस वर्ष मार्च में 9,106,434।63 रुपये में बिकी प्रसिद्ध ‘चार आना’ टिकट के बाद हाल ही में बिकी डाक टिकटें भारतीय टिकटों का अन्य दुर्लभ संग्रह है।’’

बता दें नीलामी में बिकने वाली डाक टिकट की रिकार्ड कीमत 9 करोड़ 50 लाख रूपये है।

स्टेनली गिबन्स में निवेश प्रबंध निदेशक कीथ हेडल के हवाले से बताया गया कि यहां भारतीय दुर्लभ वस्तुओं का बाजार कई सालों से यहां अपनी धाक जमाए हुए है।

उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले भारतीय समुदायों में अपने देश की वस्तुओं को संजो के रखने की अजीब रूचि है और अमीर तबके के लोग ऐसे मौकों पर ख़ास निगाह रखते हैं। इस कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय दुर्लभ वस्तुओं की मांग काफी प्रबल है।

LIVE TV