दुर्घटना: ट्रक की तेज़ रफ़्तार ने चार युवकों को रौंदा, सेना में भर्ती होने का था उनका सपना

राजस्थान के नागौर ज़िले के डेगाना-खाटू हाईवे से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें सड़क दुर्घटना के चलते चार दोस्तों की मौत हो गई। सेना की तैयारी कर रहे चारों दोस्तों को तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक ट्रक ने ऐसी ज़ोरदार टक्कर मारी कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि उन्हें निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

बुधवार देर शाम को आमने-सामने से हुई इस टक्कर में पूरी ट्रक ही चारों पर चढ़ गई। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे चार युवकों की उम्र 17 से 23 साल के बीच की बताई जा रही है। चारों ने घर आने का फैसला किया था और वे अपनी मंजिल से महज पांच किलोमीटर ही दूर रह गए थे। ट्रकों के बीच फंसे उनके शवों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक दोस्त, अन्य तीनों को छोड़ कर अपने गांव जाने वाला था।

पुलिस के मुताबिक़ ये चारों एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस ने यह भी बताया कि सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक की रफ़्तार तेज़ थी जिससे यह हादसा हुआ। चालक इस दुर्घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

LIVE TV