दुनियाभर को सता रहा कोरोना की तीसरी लहर का डर, 4000 उड़ाने हुईं रद्द
पूरी दुनिया को अब कोरोना की तीसरी लहर का सता रहा है। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी देश अपने-अपने स्तर पर इस संक्रमण से बचने के लिए पाबंदियां लगा रहे हैं। इसी बीच ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को दुनियाभर की लभगभ4000 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें से आधे से अधिक उड़ानें सिर्फ अमेरिका में कैंसिल हुईं।
बता दें कि ओमिक्रॉन का असर हर ओर देखने को मिल रहा है। विमानन उद्योग भी इससे खासा प्रभावित नजर आ रहा है। जहां एक ओर क्रिसमस के मौके पर हजारों उड़ानों के रद्दे होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं नए साल के जश्न पर भी ओमिक्रॉन ने बुरा असर डाला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ रविवार को ही दुनियाभर में 4000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें से आधे से अधिक उड़ानें अमेरिका की थीं।
ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर के अनुसार, रविवार को रात 8 बजे तक रद्द की गई उड़ानों में से 2,400 से अधिक उड़ानें संयुक्त राज्य अमेरिका आने या जाने वाली थीं। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते वैश्विक स्तर पर 11,200 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। इससे लोगों को खारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सबसे अधिक उड़ानें रद्द करने वाली एयरलाइनों में स्काईवेस्ट और साउथवेस्ट थे, इनकी क्रमशः 510 और 419 उड़ानें रद्द की गईं।