दीवाली से पहले प्रशासन अलर्ट, मिलावट खोरों पर कसा शिकंजा

रिपोर्ट- R.B.diwedi

एटा में जिला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग ने दीपावली के त्यौहारों के आते ही मिलावट खोरों पर शिकंजा कसते हुए मिठाइयों और खाद्यय सामग्री की कई दुकानों पर छापेमारी की है। वहीं मिठाई,घी,मावा,पनीर आदि के सेम्पल भरे हैं।

छापेमारी को लेकर मिठाई दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। कई दुकानदार शटर डालकर भागे, वही खाद्य नोरिक्षक में चेतावनी देते हुए कहा कि सेम्पलिंग फेल होने पर समन्धित दुकानदर स्वामियों पर होगी सख्त कार्यवाही। आपको बता दें ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर के सुभाष मिस्ठान भंडार व आँशु मिस्ठान भंडार व घण्टाघर पर स्थित और कई अन्य मिठाई की दुकानों है जहाँ त्योहार आते ही मिलावट खोर अपनी हरकतों से बाज नही आते है।

उसी को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मिलावट खोरी की जिला प्रशाशन को शिकायतें आ रही थी उसी को लेकर खाद्यय पूर्ति अधिकारी डॉ श्वेता सैनी ने लोगो की शिकायत पर शहर के प्रमुख मिष्ठान भंडारों व खाद्यय पदार्थ की कई दुकानों पर छापा मारा है,शहर के प्रसिद्धि सुभाष मिष्ठान भंडार और आशु स्वीट्स की दुकान पर मावा,पनीर,मिठाई और बेसन और अन्य कई चीजों के सेम्पलिंग लिए गए है।

महात्मा गांधी को राष्ट्रपुत्र बता कर फिर चर्चा में आई प्रज्ञा ठाकुर, जानें पूरा मामला

वही चेतावनी दी गई है कि फेल होने पर संमन्धित दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, अब देखने की बात होगी कि किया ये मिलावट खोर आने वाली दीवाली को फीकी और बीमार दीवाली बनाने से बाज आएंगे की नही, वही जिला प्रशाशन ने इन मिलावट खोरों को चेतावनी दी है कि मिठाइयों,मावा,पनीर आदि में मिलावट मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV