दिव्यांगो के सशक्तिकरण के साथ ला इंटिमो ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

नई दिल्ली। भारत का पहला प्रीमियम इनरवियर ब्रांड ला इंटिमो हमेशा से ही दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों को आगे ले जाते हुए तीन दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर ला इंटिमो ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया।

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक बदलाव का साक्षी के रूप में ला इंटिमो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘स्टबॉर्न सोल्स’ से जुड़ी सफलता की न सिर्फ नई कहानियां देखने को मिलीं, बल्कि ऐसे कई बदलावों का साक्षी बनने का भी अवसर मिला, जो सिर्फ ला इंटिमो के अविश्वसनीय प्रतिबद्धता के कारण ही संभव हो पाए हैं।

आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में तुरुप का इक्का नाथन ल्योन : हाजलेवुड

बीते कुछ सालों में ला इंटिमो ने सफलता की कई कहानियां लिखी हैं और यह सिर्फ कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखता है। यही कारण है कि जब सब दिव्यांगों के लिए कुछ करने की बात कर रहे थे तब ला इंटिमो ने सौरव गुप्ता को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाकर न सिर्फ एक मिसाल कायम की बल्कि सबको चौंका दिया।

सौरव महज 15 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट के बाद पैरालाइज हो गए थे और अपने मॉडल बनने के सपने से दूर हो गए थे। लेकिन सौरव ने अपने शारीरिक अक्षमता को अपने सपने के बीच नहीं आने दिया। ये उनकी कठिन मेहनत का ही नतीजा है कि आज वो ना सिर्फ एक मॉडल हैं बल्कि ला इंटिमो के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

सौरव ने अपनी मेहनत से ये साबित किया की जिद के आगे जीत है और वो ‘स्टबॉर्न सोल्स’ (कभी हार न मानने वाले) के जीवंत उदाहरण हैं। सौरव ने अपनी सफलता से ये साबित किया है कि विकलांगता सिर्फ एक मनोदशा मात्र है।

झांसी में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर ने मारी टक्कर, 5 की मौत

ला इंटिमो के प्रबंध निदेशक योगेश मित्तल बताते हैं कि हमारा प्रयास है कि दिव्यांग-व्यक्तियों को रैंप पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिले। यह अभी सिर्फ इस बात की शुरूआत है की हम फैशन और विकलांगता को साथ साथ कैसे देखते है। हम अपने इस पहल के साथ फैशन-जगत में भी इस विचारधारा का संचार करना चाहते है। हम उम्मीद करते है की फैशन डिजाइनर्स और अन्य लोग इस दिशा में आगे कदम बढ़ायेंगे और दिव्यांगों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देंगे।

LIVE TV