दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार दे रही 25 हजार रुपये की मदद, जानें कैसे मिलेगा लाभ

दिव्यांगजनों को चलने फिरने के लिए ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने में काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ता है। ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने के लिए दिव्यांगजनों को काफी ताकत लगानी पड़ती है जिसके चलते वे जल्दी थक जाते हैं। हालांकि बाज़ार में बैटरी से चलने वाली मोटर से लैस ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर आराम से मिल जाती है लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है जिसके चलते जरुरत होते हुए भी यह लोग इसे खरीद नहीं पाते। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन तमाम दिव्यांगजनों को यह खरीदने के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

यदि बात करें सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर की तो इसको लेकर उनका कहना कि ऐसे गंभीर रूप से दिव्यांग, काड्रिप्लेजिक, मांसपेशीय दुष्पोषण (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी), स्ट्रोक, सेरेब्रल पाल्सी, हेमिपेलिजिया और इसी तरह के हालात वाले किसी भी ऐसे दिव्यांगजन जिनके तीन-चार अंग या शरीर का आधा हिस्सा कमजोर हो गया है को केन्द्र सरकार की ओर से 25 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही स्पष्ट करते हुए बताया कि सरकार की ओर से यह ममद सिर्फ मोटरयुक्त ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर के लिए ही दी जाएगी।

किन लोगों को मिल सकेगी मदद :-

• भारत का नागरिक हो।

• 80 फीसद दिव्यांगता का प्रमाण पत्र हो।

• मासिक आय 15 हज़ार रुपये से ज़्यादा न हो।

• 50 फीसद सब्सिडी पाने के लिए मासिक आय 15 से 20 रुपये से ज़्यादा न हो।

• 16 साल या उससे ज़्यादा उम्र वालों को ही लाभ मिलेगा।

LIVE TV