दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : आप 53, बीजेपी 16 सीट पर आगे, कांग्रेस 1

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। मतगणना शुरू होने के कुछ समय के बाद से ही शुरुआती रूझान आने लग गए हैं।


पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम की काउंटिंग होगी। आपको याद होगा 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। चुनाव में तीन पार्टियों ने भी अपनी दमदार कोशिशि की।

देखना यह है कि जनता किस पर अपना विश्वाास जताती है. आम आदमी पार्टी Admi ने मुख्य मंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल के चेहरे को आगे किया, तो बीजेपी ने किसी को चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के चेहरे पर चुनाव लड़ा.
बादली विधानसभा क्षेत्र एनसीआर का सबसे पुराना और आर्थिक रूप से मजबूत गांव रहा है. यह इलाका 1993 में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया. यह सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. एक मान्यता यह भी है कि इंदौर से आए ब्राह्मणों ने बादली को बसाया था. बाद में रोहतक के जाट और अहीरों ने उन पर आक्रमण करके के अपना घर बना लिया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : आप 53, बीजेपी 16 सीट पर आगे, कांग्रेस 1
मुगलकाल के दौरान यह इलाका दिल्ली सल्तनत की मुख्य चौकी के रूप में भी जाना जाता था. क्योंकि दिल्ली पर आक्रमण करने वाले आक्रमणकारियों को सबसे पहले यहां पर लोगों को लोहा लेना पड़ता था. वर्तमान में यह क्षेत्र हरी सब्जियों और फसलों के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली में बड़ी मात्रा में यहां से सब्जियां सप्लाई की जाती है. वर्तमान में यह औद्योगित क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है.
बादली सीट से बीजेपी ने विजय भगत, कांग्रेस ने देवेंद्र यादव और आम आदमी पार्टी ने अजेश यादव को मैदान में उतारा है. बादली में 63.51 प्रतिशत वोट पड़े थे.

LIVE TV