दिल्ली विधानसभा चुनाव: अमित शाह को मिला जीत का मंत्र, सोशल मीडिया करेगा नैय्या पार

बीजेपी की जीत की गूंज कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया को जीत का मंत्र बताया. सोशल मीडिया के बारे में अमित शाह ने बताया कि जब भी साइबर योद्धाओं ने जब भी बीजेपी की कमान संभाली है तब तब बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. अमित शाह ने कहा कि 2014 के चुनावों को सफल बनाने में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा हाथ था. इसके बाद 2019 के चुनावों में भी सोशल मीडिया ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव

बीजेपी के सभी चुनावों में रही अहम् भूमिका-

भाजपा की जीत की गूंज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बीजेपी के जीत के लिए सोशल मीडिया को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया. अमित शाह के अनुसार 2014 और 2019 के चुनावों में सोशल मीडिया की सबसे अहम् भूमिका रही है. जब जब साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली है तब तब बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है.

71वें गणतंत्र दिवस पर इन 6 जाबांजों को शौर्य चक्र, आतंकियों को चटाई थी धूल

केजरीवाल पर साधा निशाना –

अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको कोई और काम नहीं है सिर्फ बीजेपी को बदनाम करने के अलावा. शाह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली का नाम कम और बीजेपी का नाम ज्यादा देते हैं. साथ ही अमित शाह ने कहा कि एनजीओ और जेएनयू वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि इन्हें कोई हरा नहीं सकता है।

LIVE TV