दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG में एडमिशन के लिए 1st Cut Off लिस्ट जारी होगी कल, ध्यान रखें इन बातों का !

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG) में एडमिशन के लिए कट ऑफ की घोषणा कल आधिकारिक DU वेबसाइट du.ac.in करने वाली है.

उम्मीद जताई जा रही है कट ऑफ लिस्ट मध्यरात्रि को जारी कर दी जाएगी. कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने लिए केवल 1 जुलाई तक का समय मिलेगा, जिसमें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शामिल होगी.

वहीं अगर आप इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो जान लें कैसे देखें कट ऑफ लिस्ट:-

 

जानें- कट ऑफ लिस्ट से जुड़ी बातें, ऐसे मिेलेगा एडमिशन

– दिल्ली यूनिवर्सिटी ( DU) की पहली कटऑफ आधिकारिक वेबसाइट (du.ac.in) पर मध्यरात्रि के बाद होने क संभावना है. कुछ कॉलेज अपनी वेबसाइट पर अपनी कट ऑफ लिस्ट अपलोड कर सकते हैं. कट ऑफ बेस्ट ऑफ फोर सब्जेक्ट्स (BFS) पर आधारित होगी.

 

-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह पहले एडमिशन क्राइटेरिया को अच्छे से चेक कर लें. जिसके बाद जिन कॉलेज की कट ऑफ से आपके नंबर मेल खाते हैं, उन सभी कॉलेज को शॉर्टलिस्ट करें.

 

एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने पास

– दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.

– स्टूडेंट अपने पास 10वीं और 12वीं कक्षा की 1 ऑरिजनल मार्कशीट रखें. (इन मार्कशीट की एक-एक फोटोकॉपी जरूर रख लें)

– अपना बर्थ सर्टिफिकेट अपने पास रखें.

– हाल की में खीचीं गई कम से कम 3 पासपोर्ट साइज फोटो

– आप जिस भी कैटेगरी से आते हैं (SC/ST/OBC/EWS/CW/KM) उनका सर्टिफिकेट अपने पास रखें.

 

नोट: सभी ऑरिजनल सर्टिफिकेट के लिए आप अपने साथ इन सभी डॉक्यूमेंट्स की एक-एक फोटोकॉपी अपने पास रख लें.

– सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन पोर्टल पर फीस भरें. फीस का भुगतान करने के लिए एक लिंक तैयार किया जाएगा और उम्मीदवार निश्चित समय सीमा में नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा. जिसके बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी.

 

जातिवाद के खिलाफ खड़ी होने वाली BJP सरकार भी उसी राह पर, थानों में 60 फीसदी ठाकुर या ब्राह्मण !

 

इस दिन आएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की बाकी कट ऑफ लिस्ट

दूसरी कट ऑफ: 4 जुलाई को दूसरी कट ऑफ घोषित की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस 6 जुलाई तक जमा कर सकते हैं.

 

तीसरी कट ऑफ: 9 जुलाई को तीसरी कट ऑफ का ऐलान किया जाएगा. वहीं डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस 11 जुलाई तक भर सकते हैं.

 

चौथी कट ऑफ: 15 जुलाई को चौथी कट ऑफ जारी की जाएगी. वहीं 17 जुलाई तक स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस भर सकते हैं.

 

पांचवीं कट ऑफ: 20 जुलाई को पांचवीं कट ऑफ घोषिक की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस की प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलेगी. बता दें, इन सभी तारीखों के बीच में अगर कोई रविवार पड़ता है तो उस दिन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. बता दें, डीयू ने पांचवी कट ऑफ तक का शेड्यूल जारी किया गया है.

 

आए इतने आवेदन

आपको बता दें, इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में 62,000 सीटों के लिए 2,56,868 से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं. इस साल बीए इंग्लिश (ऑनर्स) में स्टूडेंट्स की रुचि काफी बढ़ी है. जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं.

 

LIVE TV