दिल्ली मैराथन की शान बढ़ाएंगे असाफा पावेल

मैराथन नई दिल्ली। जमैका के अग्रणी फर्राटा धावक असाफा पावेल 20 नवंबर को राजधानी दिल्ली में होने वाली ‘एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन’ के नौवें संस्करण में हिस्सा तो नहीं लेंगे लेकिन अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर इसकी शान जरूर बढ़ाएंगे। दिल्ली हाफ मैराथन के प्रवक्ता ने कहा है कि पावेल ने अपने पहले भारत दौरे पर खुशी जताई है। वह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस मैराथन में मौजूद रहेंगे।

पावेल ने एक बयान में कहा, “मैं भारत आने को लेकर और मशहूर दिल्ली हाफ मैराथ़़न का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।” उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से भारत की ऐतिहासिक जगहों पर घूमना चाहता था और दिल्ली राजधानी होने के नाते सबसे उपयुक्त जगह है।”

जून 2005 से मई 2008 तक 100 मीटर का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पावेल को 2004, 2008, 2012 ओलम्पिक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।

जमैका का यह खिलाड़ी लगातार 10 सेकेंड से कम समय में रेस पूरी करता आया है। वह अब तक ऐसा 97 बार कर चुके हैं। दिल्ली हाफ मैराथ़़न में लगभग 34 हजार लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है।

LIVE TV