दिल्ली में लगा Weekend Lockdown, बिना मास्क के इन जगहों पर होगी नो एंट्री

भारत के राज्यों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। दोनों राज्यों में पाबंदियों का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को DDMA की बैठक में दिल्ली में एक बार फिर से वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

दिल्ली में कोरोना के चिंताजनक हालातों के बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इसी के साथ ही सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राइवेट दफ़्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। इसी के साथ दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में आज लगभग 5,500 मरीज़ पॉजिटिव आने की उम्मीद है और पॉजिटिविटी रेट लगभग 8.5% होगा।

बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 4,099 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई थी। राज्य में सक्रिय मामले 10,986 हैं। जबकि कल कोरोना का पॉजिटिविटी दर 6.46 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

LIVE TV