दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके,तीव्रता 2.1
न्यू दिल्ली. आज दिल्ली में भूकंप के झटके फिर से महसूस किए गए रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 2.1बताई जा रही है और नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी डिपार्टमेंट ने बताया की सोमवार दोपहर 1 बजे तीव्रता 2.1 के भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

इसका केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर था जैसा की आप जानते हें अप्रैल से जून तक दिल्ली में कितने भूकंप महसूस किए जा चुके है यह झटका 18 किलोमीटर की गहराई से बताया जा रहा हैं । इतने भूकंप के झटके आने से विशेषज्ञ चिंता में आ गए है उनका कहना हैं छोटे छोटे भूकंप के झटको को हल्के में नहीं लेना है । भूकंप से कम नुकसान के लिए तयारी शुरू कर देनी चाहिए ।

शनल सेंटर ऑफ ऑफ सिस्मोलॉजी के हेड एके शुक्ला ने कहा कि अभी तक एसी कोई मशीन नहीं है जो भूकंप का भूतकाल बता दे । छोटे- छोटे भूकंप के झटको को चेतावनी जरूर समझिए । उनका ये भी कहना है कि भविष्य में एक बड़ा झटका 6.5 रिक्टर स्केल से आ सकता हें । जानकारी के मुताबिक अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और दिल्ली में कई ऐसे ज़ोन हें जो भूकंप नहीं झेल पाएगे ।