दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन, जल्द शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

दिल्ली में ​लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Delhi CM Arvind Kejriwal tests negative for coronavirus

सीएम केजरीवाल ने कहा, आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश मे दूसरी लहर आई थी तो सबसे पहला लॉकडाउन दिल्ली में लगा था। एक महीने में दिल्ली के लोगों के अनुशासन की वजह से कोरोना की वेव कमजोर हो रही है। अब ऐसा लग रहा है कि हम इसपर काबू पाते नजर आ रहे हैं।

LIVE TV