दिल्ली: दंगा भड़काने के आरोप में सांसद शशि थरूर समेत कई पत्रकारों के खिलाफ मामल दर्ज

कांग्रेस सांसद शशि थरूर व कई पत्रकारों के खिलाफ मध्य दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। एक शख्स ने टैक्टर मार्च के दौरान डीडीयू मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने के बाद एक किसान की मौत के मामले में गलत ट्वीट करने का आरोप इन पर लगाया है।

यदि बात करें दर्ज हुई शिकायत की तो उसमें न ही सिर्फ सांसद शशि थरूर बल्किडीडीयू मार्ग पर ट्रैक्टर, मृणाल पांडे, परेशनाथ, अनंतनाथ के साथ ही विनोद के जोस का नाम भी शामिल है। बता दें कि शिकायत कर्ता की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा-153, 504, 505 तथा 120 की उप-धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनके गलत ट्वीट करने के कारण ही उस दिन दंगा भड़का था। वहीं पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

LIVE TV