दिल्ली के बॉर्डर खुले, डीएनडी पर उमड़ी भीड़
नई दिल्ली .दिल्ली में पिछले हफ्ते से दिल्ली की सभी सीमाए सील थी | सोमवार से बॉर्डर खुला लोगों का आना- जाना शुरू हो गया | दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिली है | गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद जाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही लेकिन नॉएडा जाने वाली रोड पर यूपी पुलिस की चेकिंग के कारण भारी लोगों को भारी भीड़ का सामना करना पढ़ रहा हैं| सोमवार को भी ट्रैफिक का यही हाल था |

गाज़ीपुर बॉर्डर खुल जाने से दिल्ली वासियों को कोई पेरशानी नहीं है, लेकिन डीएनडी और नॉएडा की ओर जाने वाली रोड पर भारी भीड़ हैं | यूपी पुलिस ने पिकेट्स लगा रखे थे। सिर्फ पास होल्डर्स को ही एंट्री दी जा रही थी। इसके चलते डीएनडी और नॉएडा जाने वाली रोड पर लोगों को सुबह-शाम जाम का सामना करना पढ़ रहा हैं|