दिल्ली की पहली महिला ड्राईवर से हुई लूटपाट, लूट करने वाला साथी ऑटो चालक ही था ! …

दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर सुनीता चौधरी से दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों ने 30 हजार रुपये लूट लिए.इस लूट को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब वो अपने घर मेरठ से वापस दिल्ली लौट रहीं थीं. सुनीता ने आरोप लगाया कि लूटने वाला कोई और नहीं एक दूसरा ऑटो ड्राइवर ही था.

सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो मंगलवार सुबह 10 बजे मेरठ से बस में सवार होकर मोहन नगर चौराहे पर पहुंची. यहां वो एक ऑटो में बैठीं. इस ऑटो में ड्राइवर के साथ एक युवक आगे बैठा था. जबकि दो युवक पीछे बैठे थे.

ड्राइवर ने सुनीता से दोनों बैग लिए और ऑटो में पीछे रखवा दिए. फिर जैसे ही मोहन नगर फ्लाई ओवर पार हुआ ऑटो चालक ने आगे बैठे युवक को पीछे बैठा दिया. जब उसने युवक को पीछे बैठाने की वजह सुनीता ने पूछी तो ड्राइवर ने कहा कि पुलिस पकड़ लेती है.

 

एक जापानी ने तैयार की मुंह के आकार की अजीब और अनोखी गुल्लक ! सब हैरान …

 

वसुंधरा लाल बत्ती के पास अचानक ऑटो बंद हो गया. ड्राइवर ने कहा कि ऑटो खराब हो गया है इसलिए वह दूसरे ऑटो से जाएं. ड्राइवर ने सुनीता के दोनों बैग नीचे उतार दिए.

सीओ डॉक्टर राकेश मिश्र ने बताया कि सुनीता ऑटो का इंतजार कर रहीं थीं. तभी तीनों बदमाश ऑटो चालू कर फरार हो गए.

जब सुनीता ने अपना बैग देखा तो उसमें 30 हजार रुपये चोरी हो चुके थे. उन्होंने एक बस में बैठकर ऑटो का पीछा किया लेकिन ऑटो नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

 

LIVE TV