दिल्लीः धारा-144 के बीच खुली कई दुकानें, तबाह हुए अशियानों की सुध लेने पहुंचे लोग…

दिल्ली हिंसा जहां एक ओर लोगों को दहशत में डाल दिया है वहीं दूसरी तरफ़ अपनी पहले जैसी जिंदगी में लौटने लोगों की कोशिश जारी है. धारा-144 के बीच शनिवार को हिंसाग्रस्त इलाके में चहल-पहल दिखने लगी. सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगी, दुकानें खुलने लगी तो लोगों ने आना-जाना शुरु कर दिया.  लोग भी अपने जले और लुटे हुए अशियानों की सुध लेने पहुंचना शुरू हो गए. हालांकि इन सब के बीच जिले में तनाव अभी भी बरकरार है.

delhi police

जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवान डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली पुलिस के कई विशेष आयुक्त लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके साथ हिंसाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। आईबी के जवान अंकित शर्मा के हत्या के आरोपी निगम पार्षद ताहिर हुसैन फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में दिल्ली-यूपी में छापेमारी जारी है।

दिल्ली हिंसा: एसीपी का सच, 3000 की भीड़ ने बरसाए थे 200 पुलिसकर्मियों पर पत्थर…

दूसरी ओर कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं दिल्ली पुलिस के नए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को अपना पदभार भी संभाल लिया है। नए आयुक्त ने लोगों से शांति बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार, सोमवार और मंगलवार हुई हिंसा के बाद जिले में लगातार तनाव बना हुआ था। पुलिस ने भी हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा-144 के बहाने अघोषित कर्फ्यू लगाया हुआ था। प्रभावित इलाके में किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था। शुक्रवार को सुबह और शाम पुलिस ने 10 घंटे की राहत देकर हालात का जायजा लिया।

 

नहीं दिखाई सख्ती

हालात ठीक रहने पर पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को सख्ती नहीं दिखाई। ज्यादातर लोगों ने भी हिम्मत दिखाकर अपनी-अपनी दुकानें खोल दीं। सड़क पर ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य सवारियां दिखने लगी। सड़कों पर भी ठीक-ठाक चहल-पहल देखने को मिली। ब्रह्मपुरी रोड, घोंडा चौक, नूर-ए-इलाही, यमुना विहार, चांदबाग, करावल नगर, मुस्तफाबाद, दुर्गापुरी, जाफराबाद और सीलमपुर समेत तमाम जगह हालात सामान्य दिखाई दिए। लोगों ने भी जमकर खरीददारी की।

दंगे के बाद जले और लुटे हुए मकान व दुकानों की सुध लेने के लिए उनके मालिक पहुंचे। खुद स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सतीश गोलचा समेत कई अधिकारी मार्च कर लोगों से शांति की अपील करते हुए नजर आए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर हाल में खत्म हुए सौहार्द को वापस लाएंगे।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि 25 फरवरी के बाद से पूरे जिले में शांति बनी हुई है, जिले में कोई हिंसा नहीं हुई। उधर शिव विहार, बाबू नगर और चमन पार्क में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। कई गलियों के लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। लोगों का दावा है कि शुक्रवार को कुछ लोग शिव विहार अपने मकानों की सुध लेने चले गए तो वहां उन पर दोबारा हमला किया गया। पुलिस अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं।

LIVE TV