दिलवाले अजय देवगन के नाम पर की करोड़ों की ठगी, अनारा गुप्ता भी शामिल

अजय देवगनमुंबई : स्टार्स की शोहरत का फायदा कई बार उठाया जा चुका है. अब इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल हो चुका है. यूपी एसटीएफ ने अजय देवगन के नाम पर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है.

अजय के साथ इस मामले में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

एसटीएफ ने जांच के बाद ठगी के मास्टरमाइंड ओमप्रकाश यादव को इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप, अन्य डाक्यूमेंट्स और वॉट्सअप पर अनारा के साथ चैट का रिकॉर्ड भी बरामद हुआ है.

इस मामले में ठगी के शिकार झूंसी निवासी राकेश मिश्र समेत कई लोगों ने केस दर्ज कराया था.  शुक्रवार रात लखनऊ के विभूति खंड थाने में भी अनारा गुप्ता समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. लोगों से सारा पैसा ऑनलाइन जमा करवाकर यह फर्जीवाड़ा किया गया है.

यह भी पढ़ेंः  सभी सितारों ने दिखाई स्टाइल पर ग्लै‍मरस सोनम पर रुकी सबकी नजर

ओमप्रकाश ने अनारा के साथ मिलकर प्रोडक्शन कम्पनी एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड खोली. उसने फिल्मों में काम करने के इच्छुक लोगों को अपनी इस कंपनी से जोड़ना शुरू किया. कुछ ही दिन में ओमप्रकाश ने इस प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर 1,000 से ज्यादा लोगों को जोड़ लिया और 3 करोड़ रुपये जमा करा लिए.

एसटीएफ के अनुसार इन लोगों ने हजारों लोगों के साथ ठगी की है. अनारा अलग-अलग शहरों में जाकर अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में जानकारी देती थीं और पैसा कमाने का लालच देकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी में पैसे लगाने के लिए कहती थीं. अजय की फिल्म दिलवाले का पार्ट 2 बना रहे हैं, जिसमें इस प्रोडक्शन कंपनी ने 33 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं. लिहाजा जो लोग पैसा इनवेस्ट करेंगे उन्हें फिल्म रिलीज होने के बाद होने वाले फायदे में से हिस्सा मिलेगा.

LIVE TV