MP में शराब की बिक्री पर अधिकारी का बयान ‘दारू पीने वाला झूठ नहीं बोलता’
गीता-कुरान-बाईबिल हाथ में लेकर अदालतों में किसी गवाह से कसमें खिलाई जाती है, लेकिन खण्डवा के जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार सच बोलने के लिए बस दारू पीना ही काफ़ी है और दारू पीने वाला झूठ नहीं बोलता है। आबकारी अधिकारी आरपी किरार के बयान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कोरोना की वैक्सीन के दूसरे डोज़ को लगवाने में लोगो की अरुचि को देखते हुए जिला प्रशासन को अब सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है। वैक्सीन न लगवाने पर राशन की दुकानों में राशन देने पर रोक लगाई जा रही है, तो वहीं अब शराब भी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने पूर्ण टीकाकरण करा लिया है। अबसे मदिरा के शौकीन लोगों के लिए सम्पूर्ण कोरोना टीकाकारण कराना जरूरी होगा।
खण्डवा के जिला आबकारी अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को दोनों टीके लगने के बाद ही शराब दी जाए।
इस आदेश के बाद जिले की 56 देशी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब दुकानों पर यह नियम लागू हो गया है।एक तरफ जहां सख्ती दिखाई जा रही वहीं दूसरी तरफ आबकारी अधिकारी ने कहा कि शराब दुकान पर सर्टिफिकेट दिखाने की जरुरत नहीं, बस वह कहेगा कि ‘हां, दोनों टीके लग गए है तो हम मान लेंगे, फिर उसे शराब मिल जाएगी।’
इसी बयान को देने के दौरान आबकारी अधिकारी आरपी किरार ने ऐसी बात कह दी, जो वायरल हो गई है। उन्होंने कहा, ‘ये तो उसकी ईमानदारी से कि बोलेगा हां मेरे लग गए है, हिंदुस्तान में अधिकतर, हमारा खुद का अनुभव है कि दारू पीने वाला सही बोलता है, झूठ नहीं बोलता, जो ग्राहक बोलेगा उसे दे रहे है।’
हालांकि, आदेश के बाद शराब दुकान के सेल्समैन का कहना है कि हम शराब खरीदने आने वालों का वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या मोबाइल में वैक्सीनेशन का मैसेज देखने के बाद ही उन्हें शराब दे रहे हैं और जिन्होंने भी वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने का संदेश देते हुए शराब नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़े-AB de Villiers ने क्रिकेट को कहा अलविदा, भावुक होकर “360 डिग्री” का फैंस के नाम संदेश…