उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बढे पट्रोल डीज़ल के दाम , जानिए अपने शहर मे तेल की नई कीमते

तेल कंपनियों ने यूपी के लोगों को शुक्रवार को भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव से कोई राहत नहीं दी है। आज भी यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में इज़ाफ़ा हुआ है। दाम बढ़ोतरी का सिलसिला यूपी में पिछले 9 दिनों से जारी है, जिसकी वजह से लोगों को देश के अन्य राज्यों की तुलना में महंगे दाम पर पेट्रोल डीजल खरीदना पड़ रहा है। प्रदेश में माल ढुलाई व अन्य वजहों के चलते कुछ शहरों में कुछ पैसों की तेल पर बढ़ोतरी आई है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक, दाम बढ़ने के बाद यूपी राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कानपुर में पेट्रोल का भाव 96.25 रुपए और डीजल का भाव 89.44 रुपए प्रति लीटर पर है। इसके अलावा प्रयागराज और वाराणसी में भी आज तेल के भाव बढ़े हैं। प्रयागराज में पेट्रोल 96.51 रुपए और डीजल 89.71 रुपए और वाराणसी में पेट्रोल 97.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.64 रुपए प्रति लीटर पर चला गया है।

अब घर बैठे भी जान सकते है नए पेट्रोल डीज़ल के दाम

तेल कंपनियां अब लोगों को घर बैठे भी पेट्रोल डीजल के भाव को जानने की सुविधाएं प्रदान करती हैं। इंडियन ऑयल के भाव पता करने के लिए RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल ग्राहकों को HPPrice तथा अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। इसके सेंड होते कुछ ही देर में तेल के भाव की जानकारी आपको आपके फ़ोन पर मिल जाएगी।

LIVE TV