दाभोलकर हत्याकांड : सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया

पुणे। तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने आरोप पत्र में एक दक्षिणपंथी चिकित्सक को कथित तौर पर मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। सीबीआई ने दावा किया है कि मुख्य साजिशकर्ता कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ वीरेंद्र तावड़े हिंदू जनजागृति समिति से ताल्लुक रखता है और इसका सनातन संस्था से भी संबंध है। उसे 10 जून को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।

दाभोलकर हत्याकांड

पुणे की एक अदालत में बुधवार को 40 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया गया। उसने दाभोलकर के हत्यारे विनय पवार तथा सारंग अकोलकर की भी पहचान की है।

सीबीआई ने कहा, “दाभोलकर की हत्या का कारण दाभोलकर द्वारा सतारा में और तावड़े द्वारा कोल्हापुर में संचालित निजी संगठनों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी है।”

मशहूर तर्कवादी तथा महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) के संस्थापक दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे।

LIVE TV