दलितों की असली पार्टी है भाजपा, बसपा ने कुछ नहीं किया

दलित लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दलित महापुरुषों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा काम किए हैं। शाह लखनऊ के आशियाना स्थित ‘काशीराम स्मृति उपवन में’ मानवता सद्भावना जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “राहुल बाबा कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी गरीबों व दलितों की पार्टी है। छह दशक तक केंद्र की सत्ता पर राज करने के बाद भी कांग्रेस के युवराज राहुल ने गरीबों के लिए क्या किया? वह आज यह बताने की स्थिति में नहीं हैं।”

उन्होंने कहा कि संसद भवन में बाबा साहब का चित्र लगाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। बाबा साहब को ‘भारत रत्न’ देने का भी काम भाजपा ने ही किया। मोदी ने उनके नाम पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों के सभी ब्रांचों से वर्ष में 10 दलितों को रोजगार के लिए कर्ज दिलाने का काम किया। तीन करोड़ दलितों का बैंक में खाता खोलवाया। जबकि 12 लाख दलित महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का काम भी मोदी ने किया।

उन्होंने कहा, “किसानों के लिए भी हमने सबसे ज्यादा काम किया है।”

शाह ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि मुलायम सरकार दलितों का सम्मान नहीं कर सकती। एक जाति समूह और एक परिवार का उद्धार करना ही सपा सरकार का मूल काम है।

बसपा अध्यक्ष मायावती पर हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बहन मायावती रैलियों में दहाड़ रही हैं कि दलितों का उद्धार सिर्फ बसपा ने किया। जिस महापुरुष के विचारों की पार्टी के लिए वह दुहाई देती हैं, उनके लिए भी मायावती ने कुछ नहीं किया।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, सांसद पूर्णिमा वर्मा, कौशल किशोर, बृजेश पाठक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

LIVE TV