दलित का आरोप पुलिस हिरासत में बदसलूकी, पानी मांगने पर पिलाया गया पेशाब

कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक दलित युवक ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है। दलित का कहना है कि गोनीबीड़ू पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर ने उसे थाने के अंदर जमकर पीटा। इसी के साथ पूछताछ के दौरान पानी मांगने पर उसे जबरन पेशाब पिलाया। युवक ने इस घटना की शिकायत राज्य के डीजीपी से भी की। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया है।

गोनीबीड़ू पुलिस थाना क्षेत्र के दलित व्यक्ति पुनीत ने दरोगा पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे 10 मई को केवल ग्रामीणों की मौखिक शिकायत के आधार पर हिरासत में रखा था। उस पर आरोप था कि वह एक महिला से बात कर रहा है। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। पुलिस के अनुसार उसे थाने ले जाया गया और वहां उसे पीटा गया। इस दौरान हाथ-पैर भी बांध दिए गये। पानी मांगने पर जब मरने की जैसी हालत हो गयी तो एक पुलिसकर्मी ने चेतन नाम के दूसरे आरोपी को मुझ पर पेशाब करने के लिए कह दिया।

LIVE TV