दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई ‘भारती सिंह’ के जन्मदिन के मौके पर जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलू…

बचपन में प‍िता को खोया, मां ने की मारने की कोशिश, ऐसी रही है भारती की ज‍िंदगी

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह 3 जुलाई 2019 को अपना जन्मदिन मना रही हैं. भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था. भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं. भारती सिंह के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलू…

दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई 'भारती सिंह' के जन्मदिन के मौके पर जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलू...

एक गरीब परिवार में जन्मी भारती सिंह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. भारती ने कई शोज में बताया कि जब वो अपनी मां के पेट में थीं, तो गरीबी के चलते उनकी मां उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देना चाहती थीं. भारती की मां ने पेट में ही उन्हें मारने के लिए कई पैतरे अजामाए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मां की तमाम कोशिशों के बावजूद भारती सेहतमंद जन्मीं. लेकिन भारती ने ये भी बताया कि उनके जन्म के बाद उनकी मां ने बहुत प्यार से उनकी परवरिश की.

आनंद कुमार का किरदार न‍िभा रहे ऋत‍िक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ र‍िलीज को तैयार…

इस तरह गुजरा बचपन- भारती जब सिर्फ 2 साल की थीं तब उनके पिता की मृत्यु हो गई. भारती की मां एक फैक्ट्री में काम कर अपने तीनों बच्चों को पाला करती थीं. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मेरी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं और बचा हुआ काम घर में आकर करती थीं. घर में दिन रात मशीन की आवाज सुनते हुए मेरा बचपन गुजरा है. जब भी मैं रोड पर ऐसी आवाजें सुनती हूं तो आज भी मुझे वो परेशान करती हैं.”

ऐसे मिला पहला ऑफर- भारती ने कई बार इस बात पर चर्चा की है कि बचपन में घर की परेशानियों से बचने के लिए वो NCC के कैंप में जाया करती थीं. पैसे कमाने की चाहत में भारती जगह-जगह ऑडिशन देती थीं. भारती के अंदर छुपे टैलेंट को पहली बार पहचानने वाले सुदेश लहरी हैं. उन्होंने भारती को NCC कैंप के दौरान पार्क में एक्टिंग करते देखा औऱ भारती से इंप्रेस होकर उन्हें उनके जीवन का पहला रोल ऑफर किया.

सुराजी ग्राम गौठान मॉडल योजना से ग्रामीण संतुष्ट, अब जानवर नहीं खराब कर सकेंगे फसल  

आज भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडियन हैं, जो हर उम्र के लोगों की फेवरेट हैं. बच्चे हों या बूढ़े भारती की शानदार कॉमेडी और जोक्स का हर कोई कायल है.

भारती के जीवन में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो से भारती को कॉमेडियन के तौर पहचान मिली और शो ने उनके लिए नई जिंदगी में नए रास्ते खोल दिए. शो के बाद भारती कॉमेडी सर्कस के कई सीजन का हिस्सा रहीं.

LIVE TV