अंडरग्राउंड दयाशंकर सिंह ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में की पूजा

दयाशंकर सिंह लखनऊ | यूपी में राजनीतिक पारा गर्म करने वाले भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारेंट जारी हो चुका हैं और सूबे की पुलिस उन्हें ढूढने में जुटी हुई है। वहीं दयाशंकर आराम से घूम रहे हैं और बाबा वैद्यनाथ की भक्ति कर रहे हैं।
पवित्र श्रावण मास के चौथे दिन शनिवार को दयाशंकर देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए अपने कुछ खास लोगों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने विधि-विधानपूर्वक ढंग से ना सिर्फ कामनालिंग की पूजा की बल्कि पूजा के बाद पुरोहित के साथ तस्वीर भी उतरवायी। जानकारी के अनुसार शनिवार को देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने पुरोहित से विधिपूर्वक पूजा का संकल्प कराते हुए बाबा का जलार्पण किया। पूजा-अर्चना के बाद वह यहां के कुछ भाजपा नेताओं से भी मिले।

दयाशंकर सिंह की फोटो फेसबुक पर दिखी

हालांकि इतने बड़े मेले में दयाशंकर कब और कैसे आए, पूजा की और फिर कब निकल गए इस बाबत बहुत कम ही लोगों को जानकारी हो सकी। पूजा कर लौट जाने के चौथे दिन मंगलवार को लोगों को तब इस बात की जानकारी हुई जब बाबा मंदिर में खड़े दयाशंकर सिंह की फोटो फेसबुक पर दिखी।
दयाशंकर सिंह ने सपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया था. सपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपशब्द बोलने व उसको लेकर देशभर में मचे बवाल के बाद पार्टी से निकाले गए थे। अपशब्द कहे जाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट के भय से अंडरग्राउंड बताए जा रहे थे।

LIVE TV