जेल से बाहर आए दयाशंकर, बाेले-अब मैं जवाब दूंगा

दयाशंकर सिंह जेल से रिहामऊ। बीएसपी मुखिया मायावती को अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह जेल से रिहा कर दिए गए हैं।

बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह को रविवार की सुबह मऊ जेल से रिहा किया गया।

यह भी पढ़ें : अपने संसदीय क्षेत्र में राजनाथ बोले- मुझे अतिथि कहकर ना बुलायें

जेल से बाहर आए दयाशंकर के परिवार के लोग और समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह सीधे लखनऊ रवाना हो गए। जेल के बाहर दयाशंकर से मीडिया से बातचीत की।

यह भी पढ़ें : भारत में आतंकियों को फंडिंग करने वाला शख्‍स कुवैत में गिरफ्तार  

दयाशंकर सिंह जेल से रिहा लेकिन राहत नहीं

उन्होंने कहा, मेरी पत्नी और बेटी सदमे में हैं। यह दुखद है। मैं समय आने पर जवाब दूंगा।

शनिवार को दयाशंकर सिंह को एडीजी कोर्ट 4 ने 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली थी।

इस मामले में बीएसपी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा, ‘पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हम उच्च न्यायलय जाएंगे।’

यह भी पढ़ें : शरीफ ने फिर अलापा कश्‍मीर राग, कहा- घायलों का नहीं हो रहा इलाज

क्या है पूरा मामला

19 जुलाई को मऊ में दयाशंकर सिंह ने बीएसपी प्रमुख के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

20 जुलाई को लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

लखनऊ पुलिस और एसटीएफ ने 25 जुलाई को दयाशंकर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

29 जुलाई को बिहार के बक्सर जिले से दयाशंकर की गिरफ्तार हुई।

इस मामले में बीएसपी ने भी दयाशंकर की पत्नी स्वाति और बेटी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिंद्दीकी के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।

 

LIVE TV