चीन ने दक्षिण चीन सागर में दो हवाई अड्डों का किया परीक्षण

दक्षिण चीन सागरहाइकू । चीन ने मंगलवार को नानशा द्वीप पर दो नए हवाई अड्डों का परीक्षण किया, जिससे दक्षिण चीन सागर में हवाई जहाजों को उतारने के विकल्प और बढ़ गए हैं। सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना के फ्लाइट इंस्पेक्शन सेंटर के एक सेसना सीई-680 विमान ने मेजी तथा झूबी के बीच नए हवाई अड्डों पर उड़ान भरी। दोनों हवाई अड्डों पर नागरिक विमान उतारे जा सकते हैं और यह द्वीप पर परिवहन, आपात बचाव व चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े : मुश्किल वक्त में कांग्रेस पर राज करने आया बब्बर

चीन का रुख स्पष्ट है

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजुन ने मंगलवार को कहा कि चीन की सेना देश की राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा, समुद्री अधिकारों व हितों की संकल्प के साथ सुरक्षा करेगी और खतरों व चुनौतियों से निपटेगी। दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसेना के हालिया सैन्य अभ्यास को लेकर एक सवाल के जवाब में यांग ने कहा कि सेना के सालाना अभ्यास योजना के तहत सैन्य अभ्यास एक नियमित तौर पर होने वाला मामला है।
यह भी पढ़े : डगमगाई नवाज की कुर्सी, 13 शहरों ने मांगी सेना की सत्ता

यांग ने कहा कि सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दक्षिण चीन सागर में संभावित हालातों व मिशन को पूरा करने के लिए नौसेना की क्षमता को बढ़ावा देना है। यांग ने कहा कि फिलीपींस द्वारा शुरू की गई दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता पर चीन का रुख स्पष्ट है।

LIVE TV