दंग रह जाएंगे जब जानेंगे कि आंसुओं और लार से बनने जा रही है बिजली…

 

आपने अब तक पानी और हवा से बिजली बनाने के बारे में सुना होगा. इसके अलावा आपने विज्ञान में भी कई तरीके पढ़े होंगे जिससे बिजली बनाई जा सकती है. लेकिन आपको  बता दें, अब आंखों के आंसुओं से बिजली बनाई जाएगी. जी हां, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि आंखों की बिजली बना सकते है. तो चलिए जानते हैं कैसे सम्भव हो सकता है ये काम.

बिजली

वैज्ञानिकों का कहना है कि अंडे के सफेद भाग, आंसुओं, लार और स्तनपायी जीवों के दूध में मिलने वाले प्रोटीन को बिजली बनाने और भविष्य में अनोखे चिकित्सकीय उपकरण बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आयरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइमरिक यूएल के शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रोटीन के एक प्रकार लाइसोजाइम के क्रिस्टलों पर दबाव बनाकर बिजली पैदा की जा सकती है.

जानिए अगर अपने समय पर नहीं भरा आयकर रिटर्न , तो लग सकता हैं भारी जुर्माना, जाने कैसे…

दबाव बनाकर बिजली पैदा करने की इस क्षमता को प्रत्यक्ष दाबविद्युत पाइजोइलेक्ट्रिसिटी के नाम से जाना जाता है. यह स्फटिक जैसे पदार्थों का गुण है, जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में और विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदल देते हैं. तो अब आप सोच ही सकते हैं कि विज्ञान क्या क्या करने लगा है और क्या क्या सम्भव  हो गया है.

LIVE TV