दंगल गर्ल को भारी पड़ी महबूबा मुफ्ती से मुलाकात, ट्विटर पर मिली हजारों धमकियां

दंगल गर्लनई दिल्ली। दंगल गर्ल को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलना भारी पड़ गया है। दंगल फिल्म में गीता फोगट का किरदार निभाकर फेम गर्ल बनी जायरा वसीम ने गत दिनों महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद से ही जायरा सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं। हालांकि वसीम ने अपनी इस मुलाकात पर नाराज लोगों से माफी मांग ली है। बता दें कि वसीम की महबूबा से मुलाकात पर उनसे चिढ़े लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग की थी। इस पर वसीम ने ट्विटर के जरिये अपना माफीनामा लोगों के सामने रखा है।

खबरों के मुताबिक वसीम ने अपना माफीनामा ट्विटर पर लोगों से मिली धमकियों के बाद जारी किया है। जायरा ने कहा कि उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिये था इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जायरा को कश्मीर में युवाओं के रोल मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है इस पर उन्होने कहा है कि मैं इस लायक नहीं हूं।

जायरा वसीम ने लोगों से कहा है कि मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं लेकिन मैनें जानबूझकर यह फैसला नहीं लिया था। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह मात्र 16 साल की हैं और लोगों को उनसे भी वैसे ही बर्ताव करना चाहिए जैसा इस उम्र के बच्चों के साथ किया जाता है। उम्मीद है कि लोग मुझे माफ कर देंगे।

LIVE TV