थाने में पुलिस की पिटाई से सब्जी व्यापारी की मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिसे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बेच रहे युवक की थाने में हुई पिटाई से उसकी मौत हो गई। दरअसल मृतक फैसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बेच रहा था इसी दौरान पुलिस सिपाही आ गए और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वो बाइक में बैठाकर फैसल को थाने ले गए जहां कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इस मामले पर उन्नाव के एएसपी शशि शेखर का कहना है कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एक व्यक्ति को थाने लाया गया, थाने में उसकी तबियत खराब हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वादी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। दो आरक्षी और एक होमगार्ड को नामजद किया गया है, तीनों को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं फैसल की मौत पर परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन में सब्ज़ी बेचने के​ लिए विक्रेता की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा ने कहा, वो बाजार में सब्जी बेच रहा था, पुलिस वाले आए और उसे खूब मारा तथा थाने ले गए। वहां जाकर उन्होंने और मारा तो वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। बाद में ये लाश यहां डाल गए।

LIVE TV