थानेदार ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, इस तरह मनाया जन्मदिन

वाराणसी शहर के एक थाने में थानेदार ने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. लोगों को चौक-चौराहों पर कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ने थाने में भीड़ जुटाकर अपनी किरकिरी करा ली है. थानेदार ने थाने में लोगों को जुटाया और जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

सेलिब्रेशन के दौरान ना तो लोगों के चेहरे पर मास्क था और ना ही पर्याप्त दूरी. सभी ने इंस्पेक्टर से केक कटवाया, हैप्पी बर्थडे का गाना भी गाया और केक खिलाकर एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया. मामला वाराणसी के लंका थाने का है.

पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर कई लोगों को जज बनकर खुद ही मौके पर सजा दी है. कई तस्वीरें आईं जब लोगों को पुलिस ने लाठियां बरसाईं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद अनलॉक वन में भीड़ इकट्ठा करके थाने में जन्मदिन मना रही है. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं.

थाना इंचार्ज भारत भूषण तिवारी अपने प्रशंसकों और चहेतों के साथ अपने ऑफिस के भीतर बगैर किसी रोक-टोक के भीड़ जुटाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखे. सेलिब्रेशन में बाकायदा थाना इंचार्ज ने अपने प्रशंसकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए केक काटा फिर हैप्पी बर्थडे का गाना भी हुआ.

सभी ने तालियां बजाकर एक-दूसरे का मुंह भी केक से मीठा कराया. यह सारा कुछ लंका थाने के थाना इंचार्ज के चैंबर में हो रहा था. यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया, ना ही किसी ने मास्क लगाया. यह वीडियो सामने आने पर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.

‘जनता में चर्चित हैं थानेदार’

वाराणसी के लंका थाने के थानेदार भारत भूषण तिवारी उत्तर प्रदेश पुलिस के उन कुछ चुनिंदा पुलिसकर्मियों में शामिल हैं, जिनको उनके इलाके की जनता काफी पसंद करती है. उनकी छवि किसी फिल्मी कॉप से कम नहीं है. ऐसा ही कुछ कारण थानेदार भारत भूषण तिवारी ने भी बताया कि कुछ लोग थाने में केक लेकर चले आए थे, जिन्हें बाद में समझा कर वापस किया गया. उन्होंने समझाया कि इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है.

वहीं दूसरी ओर इस मामले को वाराणसी के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने संज्ञान में लिया है और थानेदार से पूरे मामले पर जवाब तलब किया है.

LIVE TV