बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन में सायना, प्रणीत जीते, कश्यप हारे

थाईलैंड ओपनबैंकाक। लंदन ओलम्पिक-2012 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल ने बुधवार को थाईलैंड ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं, लेकिन पुरुष एकल वर्ग में बी. साई प्रणीत ने तीसरे दौर में जगह बना ली है।

सायना को दूसरे दौर में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को सीधे गेमों में आसान मुकाबले में 21-5, 21-10 से मात दी। यह मुकाबला 25 मिनट तक चला। दूसरे दौर में सायना का सामना मलेशिया की यिंग यिंग ली से होगा।

कश्यप को दूसरे दौर के मुकाबले में दूसरे वरीय जर्मनी के ज्वेइब्लर ने मात दी, वहीं प्रणीत ने मलेशिया के साथेइश्थरान को शिकस्त दी।

जर्मन खिलाड़ी ने कश्यप को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हराया। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला। ज्वेइब्लर तीसरे दौर में मलेशिया के जो वेन सूंगा से मुकाबला करेंगे।

प्रणीत ने मलेशियाई खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से परास्त किया। यह मुकाबला 33 मिनट तक चला।

12वें वरीय सौरभ वर्मा ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने हमवतन आनंद पवार को 21-17, 20-22, 21-14 से मात दी।

पुरुष एकल वर्ग में शुभंकर डे को भी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें मलेशिया के डैरेन लियू ने कड़े मुकाबले में 10-21, 21-15, 21-19 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

महिला एकल वर्ग में साई उत्तेजिता राव चुक्का जीत हासिल करने में सफल रहीं। उन्होंने पहले दौर में इंडोनेशिया की जेसिका मुलजाटी को 13-21, 24-22, 27-25 से मात दी। हालांकि ऋत्विका शिवानी अपना मैच नहीं बचा पाईं और इंडोनेशिया की श्री फात्मावती से सीधे गेमों में मुकाबला हार गईं। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 21-18, 21-11 से मात दी।

भारत को मिश्रित युगल वर्ग में भी सफलता हासिल हुई। प्रजाक्ता सावंत ने अमेरिका के अपने जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णन के साथ स्थानीय जोड़ीदार कालोएंपोन कारोएंकितामोर्न और चैसिनी कोरेपाप को हराया।

सावंत-कृष्णन ने मात्र 23 मिनट में 21-13, 21-12 से यह मुकाबला जीता।

LIVE TV