तो क्या अब दिल्ली में भी खुलने जा रहे स्कूल और कॉलेज, दिल्लीवासियों से मांगी गई राय

कोरोना वायरस के मामले थमने के बाद कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खेलने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में अब दिल्ली में इसपर चर्चा जोरो पर है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए दिल्लीवासियों से राय मांगी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों, प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए? अगर खोलना चाहिए तो आपके इस पर क्या सुझाव हैं? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने सुझाव ‘delhischools21@gmail.com’ पर भेज सकते हैं। आपके सुझाव के आधार पर हम निर्णय लेंगे।

Hold third-party review of learning outcomes in schools: Manish Sisodia |  Delhi News - Times of India

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों को खोले जाने को लेकर सकारात्मक है। सिसोदिया ने पैरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों और टीचरों के मन में जिज्ञासा देखी। उनका कहना है कि सभी चाहते हैं कि स्कूल खुलें, लेकिन कैसे? इस बात को लेकर सबके पास या तो सुझाव हैं या फिर डर।

सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में रोज़ाना 70 से 75 हज़ार कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं और रोज़ 40 से 60 के बीच नए केस मिल रहे हैं। इस आंकड़े से सिसोदिया ने कहा कि माना जा सकता है कि संक्रमण के हालात काबू में हैं। इस स्थिति में स्कूल, कॉलेज खोले जाने की कवायद शुरू की जा सकती है।

LIVE TV