तेज़ धूप और गर्मी के तांडव से आमजन में बड़े पैमाने पर बना डेंगू को लेकर खतरा

आज़मगढ़। धूप और गर्मी ने तांडव मचा रखा है। ऐसे में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। पारा धीरे-धीरे चढ़कर 42 से 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा जा रहा है। इतना ही नहीं गर्मी के कारण मच्छरों की बढ़कर उनका प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। रात में मच्छरों ने जीना दुश्वार ही कर रखा है और साथ ही दिन में भी लोगों का खून चूसे डाल रहे हैं। ऐसे में कई तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

तेज़ धूप और गर्मी के तांडव से आमजन में बड़े पैमाने पर बना डेंगू को लेकर खत

मौसम के इस बर्ताव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। ऐसे मौसम में डेंगू के फैलने की संभावना प्रबल होती जा रही है। इस तरह के मौसम में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियांे में से डेंगू प्रमख है। लोग अपनी सुरक्षा के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

मुख्य चिकत्साधिकारी व वरिष्ठ फिजीशियन डा. एके मिश्रा की मानें तो मच्छर के काटने पर तीन से सात दिन के अंदर इसके लक्षण प्रकट होते हैं। तेज बुखार होना, जुकाम होना, खांसी आना, बहुत तेज बदन दर्द और पेट दर्द, पैरों और हाथों में खुजली, शरीर पर लाल रंग के चकत्ते निकलना, रोग की गंभीर स्थिति में शरीर में सूजन आ सकती है। जिला अस्पताल में डेंगू को देखते हुए दस बेड सुरक्षित भी कर दिया गया है।

जानिए अब पूरे देश में इस्तेमाल होगा एक ही समय, जल्द बनेगा कानून…

डेंगू की जांच

रोगी के रक्त में डेंगू पीसीआर या डेंगू आइजीजी या आइजीएम टेस्ट कराया जाता है। पीसीआर बुखार आने के पांच दिन बाद से पाजीटिव हो सकता है और आईजीजी या आईजीएम सात दिन बाद से पाजिटिव होता है। शुरुआत में रक्त में प्लेटलेट की कमी इस बीमारी का संकेत करती है। यानि बुखार आने के सात दिनों बाद ही इस रोग की पुष्टि होती है। तब तक इसका इलाज लक्षणों के आधार पर ही किया जा सकता है। बचाव

-डेंगू का वाहक एडीज मच्छर अक्सर दिन में ही काटता है। अत: पूरी आस्तीन के कपडे पहनें।

-नवनिर्मित जगह पर पानी का जमाव न होने दें।

– कूलर का पानी रोज बदलें।

इंस्टाग्राम पर चैटिंग करने वाले प्रेमियों के लिए यह बुरी खबर है, जानें वजह

– घर के आसपास किसी भी जगह पर पानी इकट्ठा न होने दें।

– मच्छरों को भगाने वाली विधि, जैसे मोस्कि्वटो क्रीम या रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।

– वातावरण साफ रखें।

– खाने पीने में विशेष सावधानी बरतें।

LIVE TV