ईरान ने तेल, गैस निविदाओं के लिए 29 कंपनियों को चुना, योग्‍यता पर उतरींं खरी

तेलतेहरान। नेशनल ईरान ऑयल कंपनी (एनआईओसी) ने देश के तेल एवं गैस परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया के लिए 29 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों का चुनाव किया है। ईरान के पेट्रो एनर्जी इंफॉर्मेशन नेटवर्क (एसएचएएनए) के मुताबिक, इस टेंडर में ईरान के तेल एवं गैस क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं।

देश के तेल़़ एवं गैस क्षेत्र में पश्चिमी निवेश का सबसे बड़ा अवसर है। एनआईओसी ने टेंडर प्रक्रिया से जुड़ने के लिए 29 अंतर्राष्ट्रीय खनन एवं तेल़़ उत्पादक कंपनियों को योग्य करार दिया है। ये कंपनियों दुनियाभर के 14 देशों की हैं। इन सभी कंपनियों को मानक और अन्‍य आधारों के तौर पर सही करार दिया गया है।

LIVE TV