तेजी से बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था, कोरोना की दूसरी लहर एक्सपोर्ट की उपलब्धि हुई हासिल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज बताते हुए खुशी हो रही है कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। साथ ही एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी हो रही है। पीयूष ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो रहा है। पहले तीन महीने अप्रैल मई और जून भारत ने इतिहास की सबसे अधिक एक्सपोर्ट की उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद 95 बिलियन डॉलर यानी 7 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट हासिल किया है।

Union Minister Piyush Goyal says new farm laws will bring more investment  in rural India | DD News

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अप्रैल-जून 2021, इन तीन महीनों की अवधि में भारत ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा निर्यात का आंकड़ा प्राप्त किया है। 95 बिलियन डॉलर्स का निर्यात भारत ने किया है। पीयूष गोयल ने बताया, मंत्रालय ने तय किया है कि इस वर्ष 400 बिलियन डॉलर्स के व्यापारिक निर्यात का लक्ष्य रखेंगे। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर, निजी और सरकारी क्षेत्र मिलकर इस 400 बिलियन डॉलर्स के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में जो FDI आया है, वे पिछले साल अप्रैल की तुलना में लगभग 38% ज्यादा है।

LIVE TV