तुर्की के राष्ट्रपति ने अपमान से जुड़े सभी मुकदमों को वापस लिया

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि उन्होंने उनका अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ दायर मुकदमों को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी प्रेरणा तख्तापलट की असफल कोशिश के दौरान जनता की एकता की भावना से मिली। हुर्रियत डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एर्दोगन ने कहा, “सिर्फ एक बार के लिए, मैं अपने प्रति किए गए अनादर और अपमान के लिए माफ करता हूं और सभी मुकदमे वापस लेता हूं।”

उन्होंने ये बातें 15 जुलाई को असफल तख्तापलट के दौरान मारे गए लोगों की याद में शुक्रवार की रात हुए एक समारोह में कहीं।

एर्दोगान ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर इस मौके का सही इस्तेमाल नहीं किया गया तो एक दिन लोगों को हमारा गला पकड़ने का अधिकार मिल जाएगा।”

तुर्की दंड संहिता के अनुच्छेद 299 के अनुसार राष्ट्रपति का अपमान करना अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए एक से 4 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।

2014 में तुर्की में हुए पहले प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन के चुने जाने के बाद से तकरीबन 2000 लोगों, जिनमें बड़ी हस्तियां, पत्रकार और हाईस्कूल के विद्दार्थी शामिल हैं, को एर्दोगन का ‘अपमान करने’ के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढें:- बंदर ने व्यापारी से लूटे तीन लाख रुपये
एर्दोगन ने नाकाम तख्तापलट और इसके पीड़ितों के बारे में कुछ देशों द्वारा संवेदना नहीं जताने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने तख्तापलट के बाद सरकार विरोधियों पर की जा रही कार्रवाई की आलोचना करने वाले देशों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अपने काम से काम रखें।

एर्दोगन ने कहा, “तुर्की में तख्तापलट की कोशिश को लेकर कुछ देशों द्वारा लोकतंत्र की आड़ में अपनाया गया रवैया शर्मनाक है।”

शुक्रवार तक 18,000 संदिग्ध लोगों को तख्तापलट की कोशिश में किसी न किसी रूप में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है।

तुर्की ने गुरुवार को सेना में फेरबदल किया और करीब 1700 सैनिकों को हटाया गया है। बीबीसी के अनुसार कराब 40 प्रतिशत जनरल और एडमिरल हटा दिए गए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत 66,000 से ज्यादा लोगों को उनके पदों पर से बर्खास्त कर दिया गया है, 50,000 पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं। श्रम मंत्रालय अपने स्टाफ के 1300 लोगों के बारे में छानबीन कर रहा है। 142 मीडिया संस्थानों को बंद करने के साथ ही कई पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है।

LIVE TV