तुर्की में नाकाम तख्‍तापलट के बाद 18 हजार लोग हिरासत में

 तुर्कीअंकारा । तुर्की के आंतरिक मंत्री एफ्कार आला ने शुक्रवार को कहा कि देश में नाकाम सैन्य तख्तापलट के बाद अबतक 18,044 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। एफ्कार आला ने संवाददाताओं से कहा, “अब तक हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 18,044 है, जिनमें से 9,677 लोग जेल का सामना कर रहे हैं और 49,211 पासपोर्ट रद्द किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें : आईएस ने सीरिया में 24 लोगों को उतारा मौत के घाट

लोग साजिशकर्ताओं के पक्ष में थे

स्थानीय मीडिया एनटीवी की शुक्रवार की एक रपट के मुताबिक, इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने तख्तापलट की नाकामी के बाद अमेरिकी जनरल जोसेफ वोटेल की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि वह साजिशकर्ताओं के पक्ष में थे।

अंकारा में स्पेशल फोर्सेज हेडक्वार्टर्स के दौरे के दौरान एर्दोगन ने कहा कि अगर और लोग दोषी पाए जाते हैं, तो हिरासत और गिरफ्तारियों की संख्या में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें : सारी कोशिशें बेकार, दयाशंकर बक्सर से गिरफ्तार

LIVE TV